कार्यक्रम और योजनाएं

बागवानी विकास की गतिविधियां:-कार्यक्रम-और-योजनाएं

हिमाचल प्रदेश में उद्यान विभाग द्वारा फल फसलों का उत्पादन, वाणिज्यिक पुष्पकृषि, मौन पालन, मशरूम, होप्स , जड़ी बूटियों, औषधीय और सुगंधित पौधो की फसलोत्तर प्रबंधन की गतिविधियों पर जोर दिया जा रहा है| हालांकि सब्जियों की खेती बागवानी का एक अभिन्न अंग है, परन्तु इस समय इसका नियत्रण एवं प्रबन्धन कृषि विभाग के द्वारा किया जाता है|

योजनाएं

अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता योजना "राष्ट्रीय विकास योजना"

हिमाचल प्रदेश के उद्यान निदेशालय में फल पौध संरक्षण के लिय जारी किये गये कार्यक्रम और योजनाएं

मौन पालन का विकास

खुम्ब का विकास

फल विधायन

गतिविधियां

उपदान एवं सहायताएं