जून का पहला पखवाड़ा
- अखरोट व पिकानट की पैच व ऐनुलर विधि द्वारा कलम करें तथा सेब व चेरी में क्लोनल रूट स्टोक में मिटटी चढा दें|
- मध्य व ऊँचे क्षेत्रों में गुठलीदार फलों की तुड़ाई का काम जारी रखें|
- सेब व नाशपाती की अगेती किस्मों के फलों की तुड़ाई का काम आरम्भ करें|
- मध्यवर्ती क्षेत्रों में फलों के पकने से पूर्व गिरने से रोकने के लिए प्लेनाफिक्स 1 मि.ली. / 4.5 ली. पानी के घोल का छिडकाव अनुमानित झड़ने के समय से एक सप्ताह पूर्व करें|
सदाबहार फल :-
- आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें|
- पौधरोपण के लिए पौधों का प्रबंध करें|
- हरी खाद देने वाली फसलें जैसे डैचा, सैम की बुआई करें|
- आम में गुच्छा रोग से ग्रस्त टहनियों को निकाल दें|





