- सेब वृक्षों पर गुलाबी कली अवस्था में यदि थ्रिप्स कीट का आक्रमण नज़र आए (15 थ्रिप्स/पत्ती) तो थायामिथोकसाम (एकतारा 25 डब्ल्यू जी.) 100 ग्रा./100 ली. पानी या क्लोरपायरीफॉस (डॅरमैट/ट्राइसैल/मासवान 20 ई.सी.) का 200 मि.ली./ 100 ली.पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें|
- निम्बू प्रजातीय फल वृक्षों पर पर्ण सुरंगी कीट एवं सिल्ला नियंत्रण हेतु मार्च माह में सुझाई गई किसी एक कीटनाशक दवा का छिड़काव करें|
- निम्बू प्रजातीय फल वृक्षों पर निम्बू की तितली के नियंत्रण हेतु मार्च माह में सुझाई गई किसी एक कीटनाशक दवा का छिड़काव करें|





