अक्टूबर

  • आम निम्बू प्रजातीय फल, लीची, अमरुद, गुठलीदार फल इत्यादि वृक्षों पर छाल कुतरने वाले कीट नियंत्रण हेतु कीट द्वारा बनाये गए रिबन हटा कर छिद्र में नुकीली एवं लचीली तार डाल कर घुमायें ताकि सुंडी मर जाए| फिर इस छिद्र में रुई जिसे मैटासिड 50 ई.सी.के 4 मि. ली./ ली. पानी के घोल मै डुबोया गया हो, से बंद कर दें तथा ऊपर से चिकनी मिटटी का लेप करें|
  • सेब में तना छेदक कीट नियंत्रण हेतु भी उपरोक्त विधि अपनाए|