नवंबर

  • सेब में वूली एफिड कीट नियंत्रण हेतु थायोमिथोक्सॉम (एकतारा 25 डब्ल्यू.जी.) 100 ग्रा. / 100 ली.पानी या कार्बोसल्फॉन ( मार्शल 25 ई.सी.) 100 मि.ली. /100 ली. पानी या कलो क्लोरपायरिफॉस (डरमैट/ट्राईसैल/मासबान 20 ई.सी.) का 200 मि.ली./ 100 ली.पानी की दर से घोल बना कर छिडकाव करें| छिडकाव करने से पहले परजीवी प्रभावित कीट झुंडों वाली छोटी टहनियों को काट कर किसी अन्य स्थान पर रख लें तथा छिडकाव के बाद इन कटी हुई टहनियों को बागीचों में वृक्षों से बाँध दें| ताकि मित्र कीट को नुक्सान न हों|