फ़रवरी

  • गुठलीदार फलों की गुलाबी कली अवस्था में पत्ते मोड़ने वाले तेला कीट नियंत्रण हेतु आक्सीडैमीटॉन मिथाइल (मेटासिस्टॉक्स 25 ई.सी.) या डाईमैंथोएट (रोगर 30 ई.सी.) या मोनोक्रोटोफॉस (मोनोसिल/न्यूवाक्रॉन/मासक्रॉन/मेक्रोफॉस 36 डब्ल्यू.एस.सी./एस. एल.) का 100 मि.ली./100 ली.पानी की दर से घोल बना कर छिडकाव करें|
  • आम में भूनजा (हॉपर) व चूर्णी बग नियंत्रण हेतु फूल खिलने से पहले एण्डोसल्फॉन (एण्डोसिल/थायोडॉन/एण्डोमॉस /हिल्डॉन 35 ई.सी.) 150 मि.ली./100 ली.पानी या मोनोक्रोटोफॉस (मोनोसिल / न्यूवाक्रॉन / मास्क्रॉन / मैक्रोफॉस / 36 डब्ल्यू एस.सी./ एस.एल.) का 100 मि.ली. / 100 ली. पानी की दर से घोल बना कर छिडकाव करें|
  • लीची वृक्षों पर रैड रस्ट नियंत्रण हेतु डाएमैथोएट (रोगर 30 ई.सी.) 100 मि.ली./ 100 ली.पानी या डाइकोफॉल (कैलथेन/कर्नल एस./नोमाइट/डाइकोमॉस 18.5 ई. सी.) 400 मि.ली./100 ली.पानी या वैटेबल सल्फर (सल्फैक्स/बैटासूल /थायोविट 50 डब्ल्यू पी.) 500 ग्रा. / 100 ली. पानी की दर से छिडकाव करें|